मधेश में कोइराला समर्थक जुटे, 15वें महाधिवेशन के लिए रणनीति तैयार

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : शेर बहादुर देउबा के विरोध में मधेश प्रांत में नेपाली कांग्रेस के शेखर कोइराला समूह ने एकत्रित होकर महाधिवेशन में शेखर को चुनाव जिताने का नारा दिया है। एनसी के वरिष्ठ नेता शेखर कोइराला के समर्थकों के जमावड़े ने महाधिवेशन की रणनीति बनाते हुए चुनावी नारा दिया है। मधेस प्रांत स्तरीय सभा शनिवार को महोत्तरी के बर्दीबास में आयोजित हुई। बर्दीबास स्थित होटल रेड क्राउन में आयोजित यह सभा आगामी 15वें महाधिवेशन के उद्देश्य से आयोजित की गई थी। इस सभा में प्रांत के सभी आठ जिलों के शेखर समर्थक नेताओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही। यह सभा मधेस प्रांत सरकार के पूर्व मंत्री राम सरोज यादव की अध्यक्षता और परसा से वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व संविधान सभा सदस्य राजेंद्र बहादुर अमात्य के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई।

बैठक में शामिल नेताओं ने बताया कि बैठक में कांग्रेस की संगठनात्मक ताकत को मजबूत करने, महाधिवेशन में शेखर गुट की जीत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक रणनीति बनाने, जिला-राज्य स्तरीय नेटवर्क का विस्तार करने, अनुशासन बनाने सहित अन्य मुद्दों पर गंभीर चर्चा हुई।सभा को संबोधित करते हुए, नेता राजेंद्र बहादुर अमात्य ने कहा कि पार्टी में मौजूदा संकट को दूर करने और मधेश में कांग्रेस को उसकी पूर्व स्थिति में वापस लाने के लिए शेखर कोइराला का नेतृत्व अनिवार्य है। उन्होंने कहा, “शेखर कोइराला जैसे सिद्धांतवादी और दूरदर्शी नेता वर्तमान कांग्रेस नेतृत्व की ज़रूरत हैं, और यह सभा उस विचार को मूर्त रूप देने की शुरुआत है।” उन्होंने कहा कि शेखर कोइराला को मजबूत समर्थन एक सक्षम नेतृत्व के लिए आवश्यक है जो मधेश और मधेशी लोगों की समस्याओं को समझ सके, समाधान ढूंढ सके और उनकी आवाज को केंद्र तक पहुंचा सके।इस सभा में मधेश प्रांत की संगठनात्मक स्थिति, सरकार के तीनों स्तरों के कार्यों की समीक्षा और सूखा व जल प्रबंधन जैसी क्षेत्रीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई। परसा युवा कांग्रेस के नेता मनोहर साह के अनुसार, “इस सभा ने न केवल महाधिवेशन की तैयारियों को मज़बूत किया है, बल्कि पूरे प्रांत में कोइराला गुट को संगठित और मज़बूत करने के लिए आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने की ठोस नींव भी रखी है।”

संविधान सभा के सदस्य लक्ष्मण राय, रामचन्द्र चौधरी, नरेश प्रसाई, कांग्रेस के केंद्रीय सदस्य डॉ. चंद्रमोहन यादव, केंद्रीय प्रतिनिधि देवराज चालीसे, नेता गुरुराज घिमिरे, राजेंद्र बहादुर अमात्य, परसा से अजय द्विवेदी, प्रांतीय सभा के सदस्य श्याम पटेल, नेपाल महिला संघ की केंद्रीय सदस्य सुषमा तिवारी, बीरगंज महानगर अध्यक्ष मणींद्र लाल श्रेष्ठ, निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विजय सर्राफ, भोला प्रसाद कलवार, नेता शंभु चौहान, विजय कर्ण, रोशन लामिछाने, रूपा श्रेष्ठ, संजय चतुर्वेदी एवं अन्य लोग सक्रिय रूप से उपस्थित थे।मधेश प्रांत के राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में, यह सभा सिर्फ़ एकतरफ़ा सभा नहीं है, बल्कि आगामी महाधिवेशन में शेखर कोइराला को नेतृत्व सौंपने के अभियान की एक संगठित शुरुआत के रूप में देखी जा रही है। नेताओं का कहना है कि इसका उद्देश्य अन्य प्रांतों में भी इसी तरह की सभाएँ आयोजित करके कांग्रेस के भीतर वैकल्पिक विचारों, अनुशासन और संगठन को मज़बूत करना है।मधेश में इस सभा का नेपाली कांग्रेस के आगामी राजनीतिक मानचित्र पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, वह भी ऐसे समय में जब पार्टी के भीतर वैचारिक स्पष्टता और नेतृत्व परिवर्तन पर बहस तेज हो रही है।

Spread the love