मधुबन कांड का मुख्य आरोपित कारु यादव अपने साथी के साथ गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

धनबाद : बीसीसीएल एरिया तीन के बाबुडीह में संचालित हिलटॉप आउटसोर्सिंग में 9 जनवरी को हुए हिंसक झड़प और बाघमारा एसडीपीओ पर हमला की घटना की जांच लगातार जारी है। इस मामले में धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। धनबाद पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपित कारु यादव को इसके तीन अन्य साथियों के साथ बिहार के जमुई जिला से गिरफ्तार कर लिया है।

गुरुवार को इस संबंध में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दन ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना का मुख्य अभियुक्त कारू यादव और घटना के दौरान गोलियां चलाने वाले उसके साथी रौशन यादव को पुलिस ने बिहार के जमुई जिले से गिरफ्तार मार लिया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही इस मामले में दो अन्य नरेश कुमार यादव और बजरंगी पासवान उर्फ धर्मेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कारू यादव और रौशन यादव ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर मधुबन थाना क्षेत्र के आशकुटी में छापेमारी कर एक देशी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, एक देशी पिस्टल, 4 मोबाइल फोन और कुल 7 लाख 85 हजार 900 रुपये नगद बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में कुल 45 लोगों से पूछताछ की गई और कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। साथ ही इस मामले में 120 से अधिक लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं मामले में शामिल लोगों की गिरफ्तारी को लेकर आगे भी पुलिस की छापेमारी जारी रहेगी।

एसएसपी ने घटना के कारणों को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि हिलटॉप कंपनी द्वारा शेख गुड्डू नामक व्यक्ति के साथ कार्य शुरू करने की बात थी, लेकिन जब काम शुरू हुआ तो अचानक काम कारू यादव ग्रुप को दे दिया गया। इसके बाद से वहां वर्चस्व को लेकर दोनो ग्रुप में विवाद शुरू हो गया था, लेकिन स्थानीय दोनो थानेदार इस मामले की गंभीरता को समय रहते समझ नही सके। इस वजह से उन दोनों थाना प्रभारियों को भी निलंबित किया गया है। अब उनपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि कारू यादव पर विभिन्न मामलो में अलग-अलग थानों में कुल 37 मामले दर्ज है। ऐसे अपराधी को आखिर कंपनी ने कैसे काम दिया गया। इसको लेकर भी बीसीसीएल के स्थानीय जीएम और हिलटॉप आउटसोर्सिंग प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Spread the love