मधुवन में दुर्गा पूजा के रंग, जानकी प्रसाद यादव ने किया दुगोला का उद्घाटन

360° Ek Sandesh Live

Reporter : Bhashkar 

बरकट्ठा/हजारीबाग:  जिले के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तुईयो पंचायत के ग्राम मधुवन में दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम दुगोला का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग झारखंड और पूर्व विधायक बरकट्ठा जानकी प्रसाद यादव ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। जानकी प्रसाद यादव ने उपस्थित जनसमूह को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह आयोजन कला और लोक-संस्कृति को समर्पित है, जो समाज में सद्भाव और उत्साह का संचार कर रहा है। उन्होंने क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संजोने के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मधुवन में आयोजित यह दुगोला कार्यक्रम न केवल सांस्कृतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था, बल्कि इसने स्थानीय समुदाय को एक मंच पर लाकर आपसी सौहार्द और भाईचारे का संदेश भी दिया। जानकी प्रसाद यादव की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गरिमा प्रदान की।

Spread the love