Ashutosh Jha
काठमांडू : भारत के मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री रविकरण साहू ने कहा है कि उन्होंने अपने जीवनकाल में दुनिया के 108 देशों में स्थित शक्तिपीठों का दौरा करने और देवी के मंदिरों में जल चढ़ाने का संकल्प लिया है। शुक्रवार को गढ़वा माई रथ यात्रा में भाग लेने बीरगंज पहुंचे मंत्री साहू ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वे पहले ही सात देशों में देवी के दर्शन कर चुके हैं और प्रमुख शक्तिपीठों पर जल चढ़ा चुके हैं। उन्होंने आने वाले दिनों में अन्य देशों में भी देवी के मंदिरों में जाने का संकल्प जताया।
तीन साल से चप्पल-जूते नहीं पहनने वाले साहू ने संसद भवन से कैबिनेट मीटिंग तक नंगे पैर जाने का अपना अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा, “मैं आस्था में विश्वास करता हूं, माता के दर्शन के लिए सच्ची भक्ति की आवश्यकता होती है, इसलिए मैं जहां भी जाता हूं, नंगे पैर जाता हूं।” उन्होंने कहा कि वे नेपाल और भारत के बीच धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी लगातार सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। पत्रकारों द्वारा राजनीतिक मुद्दों पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए मंत्री साहू ने कहा कि भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था मजबूत है और नेपाल में भी लोकतंत्र की रक्षा होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया, “हमारा मानना है कि नेपाल में राजशाही वापस नहीं आ सकती और भारतीय जनता पार्टी भी लोकतंत्र के पक्ष में है।” ऐसा माना जा रहा है कि उनकी धार्मिक आस्था और सामाजिक दृढ़ संकल्प से नेपाल में धार्मिक पर्यटन के अवसरों का विस्तार होगा।