मीराबाई चानू ने वापसी पर कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

Sports

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने अपनी शानदार प्रतिष्ठा को बरकरार रखते हुए अहमदाबाद में सोमवार को हुए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई ने कुल 193 किग्रा (84 किग्रा स्नैच + 109 किग्रा क्लीन एंड जर्क) वजन उठाकर स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भार में नए कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाए और महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। लगभग एक साल चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय मंच से दूर रहने के बाद वापसी करने वाली 31 वर्षीय मीराबाई हालांकि थोड़ी जंग लगी हुई दिखाई दीं और छह प्रयासों में से केवल तीन ही सफलतापूर्वक पूरे कर सकीं।

चानू 84 किग्रा स्नैच के शुरुआती प्रयास में असफल रहीं और दाहिने घुटने में असहज महसूस किया, लेकिन दूसरे प्रयास में उसी वजन को सफलतापूर्वक उठाया। उनका तीसरा प्रयास (89 किग्रा) विफल रहा। क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने 105 किग्रा से शुरुआत की और फिर इसे 109 किग्रा तक बढ़ाया, हालांकि आखिरी प्रयास में 113 किग्रा उठाने में नाकाम रहीं। प्रतियोगिता में असली चुनौती न होने की वजह से मीराबाई खुद से ही मुकाबला कर रही थीं। मलेशिया की आइरीन हेनरी ने 161 किग्रा (73 किग्रा+88 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक जीता, जबकि वेल्स की निकोल रॉबर्ट्स ने 150 किग्रा (70 किग्रा+80 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक हासिल किया। यह टूर्नामेंट मीराबाई की 48 किग्रा वर्ग में वापसी का भी गवाह बना, जिसमें उन्होंने विश्व चैंपियनशिप खिताब और दो कॉमनवेल्थ खेलों के पदक जीते थे, लेकिन 2018 के बाद से इस वर्ग में हिस्सा नहीं लिया था। जूनियर वर्ग में भारत की सौम्या डालवी ने स्वर्ण पदक जीता।

Spread the love