मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का हुआ आयोजन, कई समस्याओं का हुआ समाधान

360° Ek Sandesh Live

जरूरतमंदो को निशुल्क कानूनी सलाह तथा अधिकारों की जानकारी दें पीएलवी

अजय राज,
प्रतापपुर(चतरा): झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के निर्देश पर रविवार को प्रतापपुर प्रखंड परिसर में मेगा विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चतरा व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी श्री शहजाद मोहम्मद शहजाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।शिविर में राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, श्रम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, आवास, कृषि, जेएसएलपीएस, बैंकिंग और विधिक सेवा प्राधिकरण सहित लगभग सभी विभागों से संबंधित समस्याओं समाधान तथा योजनाओं की जानकारी दी गई। ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा मौके पर किया गया।

Spread the love