Mustafa Ansari
रांची: बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केदल स्थित मनरखन महतो बीएड कॉलेज में शनिवार को सावन उत्सव के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता,गीत संगीत व नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की एमएड, बीएड और डीएलएड के छात्राओं ने सावन पर केंद्रित पारंपरिक गीत व नृत्य की एक से बढ़कर एक खुबसूरत प्रस्तुति से उत्सव को महोत्सव बना दिया। प्रशिक्षुओं ने अपने गीतो की खुबसूरत प्रस्तुति से सावन उत्सव में चार चांद लगा दिया। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में महाविद्यालय की एमएड, बीएड व डीएलएड की प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर कलात्मक ढंग से सुसज्जित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ कलात्मक मेहंदी के लिए प्रथम स्थान पर बीएड संकाय प्रथम वर्ष की छात्रा मिताली मेहता व प्रिति कुमारी,दूसरे स्थान पर बीएड संकाय द्वितीय वर्ष की मालती कुमारी व माबेल,तीसरे स्थान पर डीएलएड संकाय प्रथम वर्ष की आशु व मालती कुमारी एवं बीएड संकाय प्रथम वर्ष की तनुप्रिया व श्रद्धा सुमन ने कामयाबी हासिल की। इस अवसर पर महाविद्यालय के चेयरमैन मनरखन महतो ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित सावन उत्सव जहां प्रकृति के संरक्षण को बढ़वा देती है। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन प्रशिक्षुओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किया गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकाल उसके प्रतिभा को चार चांद लगाना है। इससे पूर्व चेयरमैन मनरखन महतो व ट्रस्टी वीरेंद्रनाथ ओहदार,खुशबू सिंह,कृति काजल,निदेशक मनोज कुमार महतो,प्रबंधक मुकेश कुमार,प्रशासिका मीना कुमारी एवं प्राचार्य डॉ० दुधेश्वर महतो द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। साथ ही सभी ने प्रशिक्षुओं द्वारा बनाए गए मेहंदी का अवलोकन भी किया। मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं मौजूद थे।