Eksandeshlive Desk
गोड्डा (ठाकुर गंगटी ) : मेहरमा थाना क्षेत्र के भगैया दुर्गा तालाब में डूबने से मंगलवार को दो युवक की मृत्यु हो गई। दिलीप राम का 20 वर्षीय पुत्र दीपांकर कुमार और दूसरा दिलीप राम पंडित जी का 22 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार दुर्गा तालाब में स्नान करने के लिए गया था। इसी दौरान दोनों युवक तालाब के गहरे गड्ढे में डूब गया।कुछ ही दिन पहले अभी सूखे के समय में पिछले वर्ष जे सी बी मशीन द्वारा तालाब में एक ओर गहरा गड्ढा किया गया था। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब एक लड़का डूबा होगा तो दूसरा उसे बचाने गया होगा और फिर वह भी गड्ढे में डूब गया होगा। पता चलते ही ग्रामीण तलाब के निकट इकट्ठा हुए और झग्गड आदि के माध्यम से करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत करते हुए दोनों युवक को तालाब से बाहर निकाला ।दोनों युवक बेहोश हो चुके थे। आनन,फानन में दोनों युवक को चिकित्सक से दिखाया गया और फिर हरि देवी रेफरल अस्पताल ठाकुर गंगटी ले जाया गया जहां देखते ही चिकित्सक दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया। दीपांकर कुमार तीन भाई में सबसे छोटा था।अब दीपांकर कुमार का अंशुमन कुमार 25 वर्ष और सुलो कुमार 22 वर्ष रह गया।वहीं रोशन कुमार भी तीन भाई था। रोशन कुमार तीनों भाई में सबसे बड़ा था।रोशन कुमार का छोटा भाई विशाल कुमार 20 वर्ष और शिवा कुमार 18 वर्ष रह गया।दोनों गरीब बुनकर परिवार का सदस्य था।दोनों का माता-पिता काफी गरीब तबके का लोग हैं और किसी प्रकार तशर धागा की बिनाई कर गुजर बसर किया करते हैं।दोनों परिवार के सदस्यों के सामने विपत्ति की पहाड़ टूट पड़ी।मंगलवार को ही भगैया इलाके में पछियारी होली मनाया जा रहा था।और इस शुभ दिन में इस प्रकार की अप्रिय घटना होने से पूरे गांव और इलाके में मातम छा गया।