अशोक वर्मा
मेहसी: तिरहुत हाई स्कूल मैदान में आज सांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन स्थानीय विधायक श्यामबाबू यादव ने किया। इस अवसर पर खेल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ 1 सितम्बर को मोतिहारी में किया गया था, जिसमें महाभारत के श्रीकृष्ण की भूमिका निभा चुके अभिनेता नीतीश भारद्वाज, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं सांसद राधामोहन सिंह उपस्थित रहे। तभी से यह महोत्सव जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किया जा रहा है।
विधायक यादव ने कहा कि इस खेल स्पर्धा में अव्वल आने वाले खिलाड़ियों को ज़िला स्तर पर खेलने का अवसर मिलेगा। महोत्सव का समापन 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के अवसर पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुरूप युवाओं में खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव पूरे देश में आयोजित हो रहा है। इसका मकसद युवाओं में खेल भावना, नेतृत्व क्षमता और स्पोर्टिंग कल्चर को बढ़ावा देना है। साथ ही फिट इंडिया का संदेश जन-जन तक पहुँचाना और जमीनी स्तर पर छिपी प्रतिभाओं की पहचान करना है। विधायक ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव न केवल युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करेगा, बल्कि समाज में फिटनेस और स्वास्थ्य के महत्व को भी घर-घर तक पहुँचाएगा। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नगर पंचायत मेहसी सभापति प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता, अजय सिंह, रत्नेश सिंह, गोलू खेलानी, सोनू सिंह समेत पूरे प्रखंड से आए प्रतिभागी और कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।