मेला के नाम पर हब्बा डब्बा का आयोजन

360° Ek Sandesh Live

 सिल्ली: सोमवार को सिल्ली प्रखंड के कोकालगाम गांव में मेला का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने किस्मत आजमाने के लिए हब्बा डब्बा का खेल खेला। मजे की बात यह थी कि कुछ नाबालिक लड़के भी अपने-अपने किस्मत आजमा रहे थे। इसके साथ ही मुर्गा लड़ाई, पाता नाच मेला का मुख्य आकर्षण का केंद्र था। मेला घूमने आए लोगों ने छोटी पहाड़ी को चढ़ने का आनंद लिया और मेला परिसर में लगे मूर्तियों का दर्शन किया। झारखंड के मशहूर ढोल वादिका हेमली कुमारी ने मेले में आए लोगों का अपने गायन से दिल जीत लिया।

Spread the love