Eksandesh Desk
बोकारो : बोकारो विधानसभा इंडी गठबन्धन प्रत्याशी श्वेता सिंह ने मेरा बोकारो मेरा अभिमान के नारे के साथ चुनाव निमित जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसी क्रम में विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का प्रवास किया। इस क्रम में जनवृत-9 स्थित राजद जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात हुई तत्पश्चात जनवृत-09 स्थित मस्जिद में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मिली और उनकी समस्याओं को सुना,कश्मीर कॉलोनी,शिवशक्ति कॉलोनी,शिवाजी कॉलोनी,श्रमिक नगर,काली बाड़ी के पश्चात कैंप 2 स्थित जायका रिसॉर्ट में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाब अहमद मीर जी के साथ महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होकर इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श की।
वही सघन दौरा चास तेलीडीह अंतर्गत महतो कॉलोनी,आदर्श कॉलोनी,नवादा,नेहाल मोड़,पिपराटांड़,संगजोरी, कुकुआ टांड़, ख़ेदाडीह,कुम्हार टोली,मैथन साइट,बांधगोंडा साइट,केवट कुलहि,बांधगोड़ा बस्ती में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया इस दौरान वहा उपस्थित क्षेत्र की सम्मानित जनता से मिलकर आगामी 20 नवंबर को बैलट नंबर 3 के सामने ‘हाथ के निशान’ पर बटन दबाकर कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील की। सिंह ने कहा कि पूर्व के 10 वर्षों में यहां के जनप्रतिनिधिगण शहरी निवासियों विस्थापितों और ग्रामीण क्षेत्रों के समस्याओं को नजरअंदाज कर के चले हैं जिसके कारण यहां का विकास अधूरा रह गया है।बोकारो के निर्माण में यहां के आम जनता और विशेषकर विस्थापित परिवारों का अहम योगदान है इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है आप सभी ने मुझे और मेरे परिवार के प्रति जो असीम अपनापन और विश्वास दिखाया इसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करती हूं और विश्वास दिलाती हूं कि आपकी सेवा एवं बोकारो की उन्नति में कोई कसर नहीं छोडूंगी और स्व समरेश सिंह दादा के अधूरे सपनो को पूरा करने का कार्य करूंगी।