मेरी आवाज मेरी पहचान ने छात्र छात्रों के बीच कंबल बांटा

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रांची: मदरसे के बच्चों को कंबल वितरण किया गया। अभी ठंड की शुरुआत है। ठंड से बचने के लिए पहले ही कंबल दे दिया गया है ताकि बच्चों को ठंड में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। कंबल वितरण का कार्यक्रम मेरी आवाज मेरी पहचान के द्वारा हिन्दपीढ़ी स्थित मदरसा रहमानिया के बच्चों को दिया गया। एम ए एम पी के अध्यक्ष एक्टर देवेश खान ने हाफिज मिकाईल के कामों की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये बच्चों को अच्छी तालीम दे रहे हैं।‌ यह बच्चों के प्रति काफी गंभीर रहते हैं। रहमानी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष हाफिज मिकाईल ने मेरी आवाज मेरी पहचान के सभी पदाधिकारी का स्वागत किया और अच्छे कामों को सराहा। एम ए एम पी के सचिव बुलंद अख्तर ने बच्चों से कहा कि बच्चों किस्मत से नहीं मेहनत से कामयाबी मिलती है। तालीम से ही तरक्की मुमकिन है। सारे बच्चे एक नमूना बन कर रहे। महासचिव कुमार गहलोत ने मदरसा के बच्चों से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही आप समाज में और पूरे देश में अपनी पहचान बना सकते हैं। इस मौके पर एक्टर देवेश खान, शोएब उर रहमान, कुमार गहलोत,  अब्दुल कयूम, बुलंद अख्तर, गौरव कुमार और मदरसा के बच्चों समेत अध्यक्ष हाफिज मिकाईल मौजूद रहे।