Mustafa ansari
रांची : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के मेसरा गांव में बेहद शांति और भाईचारे के साथ मुहर्रम मनाया गया। बुधवार को निकाले गए जूलूस में काफी संख्या में मुस्लिम और हिन्दू धर्मावलंबियों के लोग भी शामिल हुए। जुलूश मेसरा गांव से निकाला गया,और बस्ती भ्रमण करते हुए भगवान शेखर सिंह के घर के पास स्थित मां रक्षा काली मंदिर के प्रांगण पर गया। वहां अखाड़े में लोगों ने शस्त्र का प्रदर्शन कर विभिन्न प्रकार के कलाबाजी दिखाए। इससे पूर्व मोहर्रम कमेटी मेसरा की ओर से आमंत्रित तमाम जनप्रतिनिधि गणों,थाना प्रभारी समेत अन्य अतिथियों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। इस मोहर्रम जूलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में जिप सदस्य संजय कुमार महतो, पंचायत समिति सदस्य सूरज प्रकाश महतो, महफूज अंसारी, शेख तौहीद, प्रीतम लोहरा, आनंद महतो, वाहीद उर्फ माईकल अंसारी, सीताराम महतो, बबलू अफताब, अजय महतो, नसीमुद्दीन अंसारी, हबीब अंसारी, इमामुल अंसारी सहित बीआईटी मेसरा थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।