मेसरा के अंतरिक्ष इंजीनियरिंग और रॉकेट्री विभाग द्वारा रॉकेट टेक्नोलॉजी पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन

360° Ek Sandesh Live

SUNIL VERMA

RANCHI : बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान, मेसरा के अंतरिक्ष इंजीनियरिंग और रॉकेट्री विभाग द्वारा रॉकेट टेक्नोलॉजी पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों, उद्योग विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने एयरोस्पेस और रॉकेट प्रणालियों में हो रहे अत्याधुनिक विकासों पर विचार-विमर्श किया।कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में जे. डी. पाटिल, भारतीय राष्ट्रीय अभियांत्रिकी अकादमी के अध्यक्ष एवं एलएंडटी डिफेंस के पूर्णकालिक निदेशक, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पद्म डॉ. बी. एन. सुरेश, इसरो के मानद विशिष्ट प्रोफेसर एवं ककरळ के चांसलर, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। प्रो. इंद्रनील मन्ना, कुलपति, बीआईटी मेसरा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और अंतरिक्ष इंजीनियरिंग और रॉकेट्री विभाग की विरासत और क्षमताओं पर प्रकाश डाला, जो स्वदेशी एयरोस्पेस विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डॉ. प्रियांक कुमार, कार्यशाला समन्वयक ने कार्यशाला की थीम और दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला और रॉकेट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्वदेशी अनुसंधान और सहयोग की बढ़ती आवश्यकता को रेखांकित किया। प्रो. सुदीप दास, विभागाध्यक्ष एवं रजिस्ट्रार, ने भी कार्यशाला के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।इस कार्यशाला की एक प्रमुख विशेषता यह रही कि इसमें देश के कई विश्वविद्यालयों और तकनीकी संस्थानों से आए छात्रों और शोधार्थियों ने भाग लिया, जिन्हें क्षेत्र के विशेषज्ञों और अग्रणी वैज्ञानिकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ।