मेसरा मे वज्रपात से चार की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: बीआईटी मेसरा इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे स्थित स्वर्ण रेखा नदी से पुलिस ने रात्रि करिब ग्यारह बजे के लगभग चार शव बरामद किया है। इनमे नेवारी गांव के सोएब अंसारी,चुटू गांव के शाहिद नुरुल्लाह,आसिफ अंसारी व मकसूद अंसारी शामिल है। सभी का उम्र लगभग 25 से 37 वर्ष की बताई जाती है। वहीं रात्रि 10 बजे से एक बजे रात तक हजारों की संख्या में थाना पहुंचे ग्रामीण हत्या की आशंका का आरोप लगा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त चारो युवक नदी में बंशी से मछली मारने गए थे। इसी क्रम में अचानक तेज बारिश होने लगी,और आकाशीय बिजली(ठनका) की चपेट में आने से चारों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बेहद सूझबूझ का परिचय देते हुए ग्रामीणों को समझा बूझकर रात्रि गरीब एक बजे चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। और उक्त घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Spread the love