मेसरा में सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ रामनवमी का त्योहार

Ek Sandesh Live Religious

रामनवमी जुलूस का मुस्लिम समाज ने चना, सरबत व अंगवस्त्र देकर किया स्वागत

Eksandeshlive Desk

मेसरा: जिले के मेसरा ओपी थाना अंतर्गत बीआईटी मेसरा चौक पर रविवार को दुर्गा मंदिर के समीप बाजार टांड़ में बजरंग दल केदल की ओर से अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता सह रामनवमी मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह एवं मनन विद्या के अध्यक्ष मनरखन महतो ने लाठी खेलकर किया गया। इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे,युवक एवं युवतियों ने एक से बढ़कर एक लाठी व भाला खेलकर अपनी कला का जौहर दिखाया। मौके पर मुखिया राहुल मुंडा,संतोष महतो,समाजसेवी महमूद अंसारी,पूर्व पंसस गणेश्वर नारायण, महादेव लोहरा,लक्ष्मण महतो,मनोज कुमार महतो,जितेंद्र महतो,मोइन अंसारी,श्रवण लोहरा,भरत लाल महतो आदि अन्य कई लोग मौजुद थे। दूसरी ओर नेवरी विकास चौक पर रांची-हजारीबाग की मुख्य सड़क मार्ग नेशनल हाईवे पर रामनवमी पूजा समिति बजरंग दल नेवरी विकास के तत्वावधान में अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता सह भव्य रामनवमी मेला का आयोजन किया गया। जहां कोयलारी, इरवा, चुट्टू, मेसरा, पंचौली, नवाटोली, बीआईटी गेट एवं नेवरी के अखाड़ा धारियों ने अपने झंडा के साथ आकर करतब दिखाए। कार्यक्रम का संचालन सतीश सिंह ने किया। मौके पर जिप सदस्य संजय कुमार महतो, कांके प्रमुख एस मुंडा, पूर्व प्रमुख सुदेश उरांव, मुखिया साधो उरांव, रामेश्वर ठाकुर, रवि कुमार, भगवान शेखर, शेखर सिंह, रोशन महतो, मझर अंसारी, संदीप पाहन के अलाव अन्य मौजूद थे। इधर नेवरी गांव में मुस्लिमो ने सेवा शिविर में चना, फ्रूटी व पेय जल का वितरण करवाया, उधर श्री श्री महावीर मंडल मेसरा ने अंजुमन कमिटी मेसरा के तमाम लोगों को पगड़ी पहना कर स्वागत किया। दूसरी ओर अंजुमन कमेटी मेसरा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेवा शिविर लगाकर महावीर मंडल मेसरा के राम भक्तों को चना, सरबत व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वगात किया गया।