मेसरा पुलिस ने “रन फॉर यूनिटी” आयोजित कर राष्ट्रीय एकजुटता का दिया संदेश

360°

Eksandeshlive Desk

मेसरा : भारत के लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती सह राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बीआईटी मेसरा पुलिस की ओर से 31 अक्टूबर (दिन शुक्रवार) को “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी अजय कुमार दास ने बताया कि दौड़ लगभग साढ़े तीन किलोमीटर की थी और सभी ने इसे पूरा किया। उन्होंने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश देना बताया।

उन्होंने एकता भाईचारे और देशभक्ति के भाव को सदैव बनाए रखने का आह्वान किया। बताया गया कि थाना परिसर से शुबह साढ़े दस बजे शुरु हुई इस दौड़ में थाना प्रभारी अजय कुमार दास, एसआई अभय कुमार, एएसआई पिन्टू हांसदा, सुखदेव प्रसाद मंडल, सत्रुधन कुमार, निमाई ओझा, भरत महतो, महेन्द्र कुमार सहित दर्जनों अधिकारी और जवान शामिल थे।

Spread the love