टंडवा (चतरा):मगध कोल परियोजना के परियोजना पदाधिकारी एस. सत्यानारायणा ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि मगध परियोजना (मगध-संघमित्रा क्षेत्र) की सशक्त एवं कर्मठ टीम ने वर्ष 2023-24 में तमाम विषम परिस्थितियों एवं बधाओं को दरकिनार करते हुए 20 एमटी कोयला एवं 18.30 एमटी ओ.बी. सुरक्षित रुप से निकालने में सफल रही। मगध परियोजना ने पिछले वर्ष की तुलना में कोयला उत्पादन में 28.41% एवं ओ. बी. में 26.93% की वृद्धि दर्ज की है जो की एक अभूतपूर्ण एवं सुखद उपलब्धि है। इसके अलावा 26.87% की वृद्धि दर के साथ 20.42 एमटी कोयले का संप्रेषण भी किया। उन्होंने यह भी बताया कि यह उपलब्धि परियोजना के कामगारों तथा अधिकारियों की टीम भावना रैयतों हितधारकों खनन कार्य कर रही आऊटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर और ट्रांसपोर्टरों की लगनशीलता एवं कर्मठता की परिनिती है। परियोजना में कार्यरत सभी श्रम संगठन ने भी मधुर एवं सौहार्दपूर्ण औद्योगिक संबंध के साथ कामगारों के उत्साहवर्धन में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इस स्मरणीय सहयोग के लिए परियोजना पदाधिकारी ने अपनी पुरी मगध की टीम एवं प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी सहयोगियों को दिल से धन्यवाद कहा।मगध परियोजना की पूरी टीम ने अपने महाप्रबंधक नृपेंद्र नाथ के कुशल एवं सफल निर्देशन का लाभ लेते हुए बखूबी लक्ष्य को पूरा कर दिखाया। परियोजना पदाधिकारी ने मगध-संघमित्रा क्षेत्र की टीम को बधाई देते हुए कहा है कि सभी बाधाओं को पार कर इस कठिन कार्य को करने में पूरे मगध-संघमित्रा परिवार का सराहनीय योगदान है। इस उपलब्धि के लिए परियोजना पदाधिकारी ने सभि श्रमविरों उनके परिवार एवं उन सभी सहयोगियों के प्रति इस उत्कृष्ट कार्य निष्पादन में सहयोग के लिए सभी को बधाई एवं आभार प्रकट किया तथा यह भी विश्वाश जताया की मगध परियोजना की कर्मठ टीम अगले वर्ष 2024-25, में अपने प्रयास से उत्तरोत्तर वृद्धि कायम करते हुए पूरे सीसीएल में उत्पदान उत्पादकता लाभांश बढ़ोतरी, गुणवत्ता प्रेषण में भी सर्वोच्च स्थान सृजित कर कृतिमान स्थापित करेगी।