कुमार कुलदीप
टंडवा(चतरा):मगध-संघमित्रा क्षेत्र अंतर्गत सीएसआर के तहत मगध परियोजना में स्तिथ पीट कार्यालय में ‘हथकरघा बुनाई और एप्लिक प्रशिक्षण का कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन सीसीएल के निदेशक(कार्मिक) श्री हर्ष नाथ मिश्रा ने ऑनलाइन किया। इस अवसर पर हर्ष नाथ मिश्रा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए मगध परियोजना के प्रबंधन को बधाई देते हुए समारोहपूर्वक सभा को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि हथकरघा मशीन का उपयोग सूती साड़ी और कपड़े बनाने के लिए किया जाता है।आगे उन्होंने कहा कि महिलाएं मुख्य रूप से हथकरघा बुनाई में शामिल होती हैं।इस शिल्प को बढ़ावा देने से सीधे महिलाओं के रोजगार का लाभ होगा।जिसमें महिलाओं को तौलिया, बेडशीट, साड़ी आदि बनाने के लिए सूती धागा बुनने का प्रशिक्षण देगा। इससे ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के लिए रोजगार पैदा होगा। उद्घाटन समारोह में उपस्थित महाप्रबंधक श्री नृपेंद्र नाथ ने सभी के साथ संक्षिप्त बातचीत करते हुए सभी का स्वागत किया और उनकी सफल भागीदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने उपस्थित सभी महिलाओं से गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने और सरकारी कार्यक्रमों का लाभ उठाने का आग्रह किया। समारोह का संचालन कार्मिक विभाग के अधिकारी अभिषेक आनंद ने किया। सीएसआर के नोडल अधिकारी श्री दिग्विजय कुमार, झारक्राफ्ट टीम के सदस्यों और अन्य लोगो ने आयोजन कि सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस कार्यक्रम के तहत मगध संघमित्रा ने झारक्राफ्ट को प्रशिक्षण के साथ एम.ओ. यु. किया है। झारक्राफ्ट की तरफ से डी.जी.एम. अश्विनी सहाय एवं उनकी टीम ने हथकरघा एवम् एप्लिक मशीन से प्रशिक्षण के चरणो को दर्शाया और बताया कि 25 लाख की लागत से शुरू हुआ ये प्रोजेक्ट मे हथकरघा प्रशिक्षण 14 लाख एवं एप्लिक 11 लाख का है। आज के उद्घाटन समारोह के बाद हथकरघा बुनाई और एप्लिक प्रशिक्षण के लिए ग्राम आरा, चमातु, ओझा टोला, देवलगद्दा एवं मासिलोंग से कुल 50 महिलाएं का चयन हुआ जिसमे 20 महिलाएं हथकरघा बुनाई एवं 30 महिलाएं एप्लिक प्रशिक्षण के लिए चयनित हुई। सभी चयनित महिलाएं मगध परियोजना अंतर्गत ग्राम आरा में स्तिथ पीट कार्यालय में कल से तीन महीने का प्रशिक्षण करेंगी। इस अवसर विशेष पर मगध-संघमित्रा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री नृपेंद्र नाथ, मगध परियोजना पदाधिकारी श्री एस. सत्यानारायणा, सीएसआर के नोडल अधिकारी श्री दिग्विजय कुमार सहित परियोजना के अन्य उपस्थित थे।