Eksandesh Desk
कोडरमा : प्रयागराज में 10 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर कोडरमा जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को झुमरी तिलैया स्थित पंजाबी धर्मशाला, गुरुद्वारा रोड में दोपहर 3 बजे एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता महामंडलेश्वर श्री सुखदेव दास जी महाराज ने की।महामंडलेश्वर श्री सुखदेव दास जी महाराज ने बताया कि महाकुंभ मेले में झारखंड राज्य से केवल कोडरमा जिले को स्थान आवंटित किया गया है। यह पूरे जिले और सनातन संस्कृति के लिए गर्व का विषय है। झारखण्ड के लिए 200-300 फीट स्थान उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें सरकार की ओर से बिजली, पानी, पंडाल, महिला व पुरुष प्रसाधन, ज़मीन की सुविधा दी जाएगी।
बैठक में बताया गया कि 5 दिसंबर को स्थान आवंटन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। महामंडलेश्वर ने कहा कि यह अवसर केवल धार्मिक महत्व का नहीं है, बल्कि सनातन धर्म की वैश्विक पहचान को बढ़ाने का भी माध्यम है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस आयोजन में भाग लें और अपनी सनातनी धरोहर को सशक्त करने में सहयोग करें।
महामंडलेश्वर ने प्रमुख स्नान तिथियों की जानकारी देते हुए कहा कि पहला स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर, दूसरा 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर और तीसरा 3 फरवरी को सरस्वती पूजा के दिन होगा। इस महाकुंभ में 150 देशों से श्रद्धालु और संतों का आगमन होने की संभावना है।
बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय धर्म प्रेमी उपस्थित रहे। महामंडलेश्वर श्री सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि महाकुंभ में कोडरमा का यह स्थान हमारी सनातन संस्कृति की सशक्त पहचान है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन सनातन धर्म की शक्ति और एकता को प्रदर्शित करने का मंच है।
इस बैठक ने इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर जिलेवासियों के बीच जागरूकता और उत्साह पैदा किया, साथ ही सनातन परंपराओं और उसकी धरोहर के संरक्षण का संदेश दिया।कार्यक्रम का मंच संचालन नवीन पांड्या ने किया मौके पर चंदन चक्रवती ,प्रदीप सुमन, अरुण सेठ,अजय पाण्डेय, जमुना यादव, मनोज यादव, गजेंद्र राम, मदन साव, बब्लू सिंह,नविन सिन्हा,सुनील सोनकर,यशपाल सिंह गोल्डन,मनोज कुमार झुन्नू,शंकर सिंह,
प्रदीप प्रजापति, सूर्यदेव मोदी, पंकज वर्णवाल, विकाश वैशखियार,शंकर सिंह, मुन्ना भदानी, अरविन्द चौधरी, अभिषेक रंजन, विक्की केशरी, लखन सिंह, जोशी कुमार, उमाशंकर वर्णवाल, चंद्रशेखर जोशी, बब्लू सिंह सहित कई श्रद्धालु भक्त मौजूद थेम