Vishnu Laha
सिल्ली: सिल्ली प्रखंड के नागेडीह पंचायत में शुक्रवार को कला प्रेमी महाकवि महिपाल साधु झूमर महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कला संस्कृत एवं सामाजिक रीति रिवाज को बचाए रखना है। इस मौके पर ग्रामीण कलाकारो ने पारंपरिक झूमर नित्य संगीत का प्रस्तुति दी। ग्रामीण कलाकार ढोल नगाड़े के साथ पहुंचे थे। कई कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, उपाध्यक्ष गुणोधार महतो, कोषाध्यक्ष पशुपति महतो, सचिव गुहीराम स्वाशी, संरक्षक योगेंद्र प्रसाद महतो, प्रदीप कुमार महतो, कार्तिक चंद्र महतो, परमेश्वर महतो, विद्याधर महतो, गिरधारी महतो, बुधराम महतो, राजेंद्र कुमार महतो, शंकधर महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।
