महान गणितज्ञ रामानुजन के आदर्शों को आत्मसात करें विद्यार्थी : सकलदीप भगत

Education

Eksandeshlive Desk

खूंटी : मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में रविवार को महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई।

इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक सह निदेशक सकलदीप भगत ने रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि श्रीनिवास रामानुज एक महान भारतीय गणितज्ञ थे। उन्हें आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में गिना जाता है। उनके जन्मदिवस के अवसर पर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने 2012 में पहली बार रामानुजन के जन्म दिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की। इन्हें गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला, फिर भी इन्होंने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में गहन योगदान दिए। इन्होंने अपने प्रतिभा और लगन से न केवल गणित के क्षेत्र में अद्भुत अविष्कार किए वरन भारत को अतुलनीय गौरव भी प्रदान किया। अपने जीवनभर में गणित के लगभग 3,884 प्रमेयों का संकलन किया। इनमें से अधिकांश प्रमेय सही सिद्ध किये जा चुके हैं। इस अवसर छात्रा रिया एवं साक्षी ने अपने भाषण के माध्यम से गणित विषय की रोचकता को बताया। सकलदीप भगत ने बच्चों से महान गणितज्ञ रामानुजन के आदर्शें को आत्मसात करने को कहा। मौके पर सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षिका रिया, आसना, कशिश और प्रियंका मौजूद थे।