सीनियर पुरुष जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज 6 फरवरी से 14 फरवरी तक
Mustafa Ansari
रांची: कांके प्रखंड के चुट्टू पंचायत अंतर्गत रेंडो पतरातु रिंग रोड स्थित महाराजा मदरा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी सीजन का पांचवां चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल महामुकाबला 6 से 14 फरवरी तक कराया जाएगा। जिसकी बैठक शनिवार को समिति के मुख्य संरक्षक सह कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष के होने वाले पांचवां फुटबॉल टूर्नामेंट महाराजा मदरा मुंडा चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल के तत्वाधान में ही होगा।
टूर्नामेंट समिति का नेतृत्व मुख्य संरक्षक सोमनाथ मुंडा,अध्यक्ष संजय मुंडा,सचिव अजय एक्का एवं कोषाध्यक्ष प्रेमकिशोर महतो,जिप सदस्य संजय कुमार महतो,उप प्रमुख अजय बैठा,मदन महतो,सूरज प्रकाश,देवचंद मुंडा,संदीप राम,राधा मुंडा,मंगराज मिंज,छोटू मुंडा डॉ. विजय मुंडा आदि करेंगे। मुख्य संरक्षक सोमनाथ मुंडा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस पांचवा वर्ष भी यह फुटबॉल का महामुकाबला 6 फरवरी से 14 फरवरी तक में ही फाईनल एवं समापन किया जाएगा। मैच में प्रवेश शुल्क 21000/ईक्कीस हजार रू० मात्र रखी गई है। प्रथम पुरस्कार तीन लाख रू०,द्वितीय पुरस्कार दो लाख रू०,तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार पचास-पचास हजार रू० दिया जाएगा। और मैन ऑफ द सीरीज में एक मोटरसाइकिल रखा गया है। और सबसे खास बात तो यह है कि प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के रूप में ट्रैकसूट प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा बैठक में विभिन्न जिलों से आने वाली टीमों को दी जाने वाली सुविधाएं,पुरस्कार वितरण तथा खेल के बजट पर खास चर्चा हुई। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 8083771483 एवं 9123434020 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।