महारानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के मौके पर किया श्रद्धांजलि अर्पित

360° Ek Sandesh Live Politics

Amit Ranjan

सिमडेगा: बुंदेलखंड की गोंडवाना साम्राज्य की महारानी दुर्गावती की 460 वीं बलिदान दिवस के मौके पर बजरंग दल सिमडेगा के द्वारा सोमवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम के पास बने महारानी दुर्गावती के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर जिला विश्व हिंदू परिषद मंत्री कृष्णा शर्मा ने कहा कि इतिहास गवाह है की महारानी दुर्गावती 52 में से 51 युद्धों में रानी दुर्गावती अपराजेय रहीं।अकबर के जुल्म के आगे झुकने से इनकार करते हुए रानी दुर्गावती ने 24 जून, 1564 को मुगलों के खिलाफ लड़ते हुए खुद ही अपनी तलवार सीने में घुसा ली और शहीद हो गई। 24 जून यानी उनके शहादत के दिन को ‘बलिदान दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है।मौके पर बजरंग दल जिला संयोजक आनंद जयसवाल, नगर संयोजक मानस प्रसाद सहसंयोजक अंकित केसरी, गौ रक्षा प्रमुख सुमित गुप्ता, सदस्य सूरज मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।