Eksandeshlive Desk
मुंबई : महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड में सोमवार को दोपहर एक पिकअप वाहन के गहरी खाई में गिरने से 9 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 25 यात्री घायल हो गए। सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुणे पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे में सड़क हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे की घोषणा की है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि वे पुणे में हुई घटना से बेहद दुखी हैं। वह मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं। मुआवजे की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार दिया जाएगा। पुणे पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज पुणे के खेड में पिकअप वाहन से करीब ३५ महिलाएं श्रावणी सोमवार के अवसर पर दर्शन के लिए श्रीक्षेत्र कुंडेश्वर जा रही थीं। कुंडेश्वर जाते समय घाट पर पिकअप चालक ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन सडक़ किनारे पहाड़ से सीधे खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय नागरिकों से सहयोग से राहत और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने तुरंत निजी वाहनों और 10 से अधिक एम्बुलेंस से दुर्घटना में प्रभावित महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में नौ महिलाओं की मौत हो गई और 25 महिलाएं घायल हो गईं। इनमें से कुछ हालत अधिक गंभीर बतायी गई है।
यूपी के श्रावस्ती जिले में सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच की माैत : श्रावस्ती : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के हरबंसपुर के पास सोमवार को मिक्सचर मशीन से जुडे़ ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकाें की पहचान के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने बताया कि हरबंसपुर गांव के पास मिक्सचर मशीन से जुडे़ ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हाे गई। इस हादसे में बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। एक महिला इस हादसे में घायल हुई है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान बहराइच के रिसिया क्षेत्र के मंगलपुरवा गांव का रहने वाला विजय कुमार वर्मा (32), बहन मंगलवती (40) भांजी नीतू, ज्ञानवती और विजय की एक साल की बेटी मधू के रूप में हुई है। पत्नी सुनीता की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलने पर डीएम और एसपी ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायल महिला का हाल जाना और स्थिति का जायजा लिया।
मप्र के अनूपपुर में तेज रफ्तार कार बाइक से टकराकर घर में घुसी, 5 की मौत : अनूपपुर : मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारने के बाद एक घर मेें जाकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार और बाइक चालक सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है। सोमवार सुबह करीब 10 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के रेऊंदा गांव में कोतमा से बेलिया जा रही तेज रफ्तार में कार (स्कॉर्पियो) ने सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचला दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चालक का चेहरा पहचानना मुश्किल था। इसके बाद अनियंत्रित कार पलटते हुए एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। कार में सवार नौ लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक बाइक सवार सहित दो लोगों की चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते मे ही मृत्यु हो गई। इस हादसे में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। बाइक सवार निगवानी निवासी अमृत लाल चौधरी बैड बजाने के काम से मरवाही जा रहा था। वहीं कार में सवार नौ लोग गांव से कहीं पिकनिक मनाने जा रहे थे। रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि सोमवार की सुबह कार सवार कोतमा से झिरिया टोला की तरह आ रहे थे, जबकि बाइक सवार युवक झिरिया टोला से कोतमा की ओर जा रहा था। नेशनल हाइवे 43 पर झिरिया टोला के पास कार अनियंत्रित हो गई। वह बाइक को टक्कर मारते हुए निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों में शुभम (19) पुत्र राकेश चौधरी, राहुल (19) पुत्र तीरथ केवट, सौरभ प्रधान (18) पुत्र हुकुमचंद प्रधान, तीनों निवासी बेलिया छोट, अनूपपुर, पुष्पेंद्र घसिया निवासी छौहरी, अनूपपुर और बाइक सवार अमित चौधरी निवासी उड़तान, अनूपपुर शामिल है। वहीं 20 वर्षीय विकास सिंह पुत्र चरकू सिंह, 19 वर्षीय गुड्डा पुत्र दूबलाल, 19 वर्षीय कोलन उर्फ छोहरी पुत्र सूरज, आशीष केवट पुत्र कोले केवट एवं अमलेन्द्र सिंह घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है।
