महाराष्ट्र से एसडीएम के नाम से आया लेस्लीगंज बीडीओ को कॉल, खाते में मांगे पैसे

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : जिले के नीलांबर पितांबरपुर-लेस्लीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह को कॉल करके खाते में पैसे मांगे गए। फोन करने वाले शख्स ने खुद को एसडीएम बताया और खाता नंबर भेजने की बात कहते हुए पैसे ट्रांसफर करने को कहा। लगातार 10 बार कॉल आने पर बीडीओ सह सीओ ने इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दी और जांच कर कार्रवाई करने को कहा है। थाना प्रभारी की जांच में पता चला है कि बीडीओ सह सीओ को महाराष्ट्र से कॉल किया गया था। पूरे मामले की जांच तेज कर दी गयी है।

नीलांबर पितांबरपुर-लेस्लीगंज के बीडीओ सह सीओ को गुरुवार को एक ही नंबर से लगातार 10 बार कॉल आया। फोन पर मौजूद शख्स ने खुद को एसडीएम बताया और पैसे की मांग की। बीडीओ सह सीओ सुनील कुमार सिंह ने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी एवं कार्रवाई करने को कहा। बीडीओ सह सीओ ने बताया कि मोबाइल नंबर 9955856779 से सुबह 8 बजे से 10 के बीच में लगभग 10 बार कॉल आया और कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को एसडीएम बताया और कहा कि तुम बीडीओ नीलांबर पितांबरपुर बोल रहे हो न, मैं एसडीएम बोल रहा हूं, मैं खाता नंबर भेज रहा हूं, उसमें पैसे डालो। लेस्लीगंज थाना प्रभारी राजू कुमार गुप्ता ने प्रारंभिक जांच पड़ताल शुरू करते हुए कहा कि फोन महाराष्ट्र से आया था। पूरे मामले की जांच तेज की गयी है। जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट कर दिया जाएगा।

Spread the love