Ranchi : श्री शिव बारात आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि 26 को पड़ रही महाशिवरात्रि के अवसर पर निकली जा रही शोभायात्रा की तैयारी पूरे जोर-शोर से की जा रही है ।रांची शहर के सुप्रसिद्ध झांकी निर्माता अजय वर्मा की टीम झाकियों को पूर्ण रूप देने में पूरे जोशो खरोश के साथ लगे हुए हैं। इस वर्ष शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण महाकुंभ के ऊपर आधारित भव्य झांकी होगी। जिसे पूर्ण रूप देने में सारे कारीगर रात दिन लगे हुए है इस वर्ष झांकियां की संख्या लगभग 11 से 12 के करीब होगी हर वर्ष से अधिक भव्य बारात की शोभायात्रा निकाली जा रही है। जो कि पूरे शहर वासियों को भक्ति विभोर कर देगी।यह जानकरी श्री श्री शिव बारात आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी नमन भारतीय ने दिया।
