महाशिवरात्रि को लेकर बडकागांव थाना में शांति समिति की हुई बैठक

360° Ek Sandesh Live


बैठक में दो समितियों के बीच आपसी मतभेद को समाप्त करने पर दिया गया जोर l

बडकागांव : प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल की अध्यक्षता एवं मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार के संचालन में महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मानने को लेकर बड़कागांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई l बैठक में बड़कागांव बुढ़वा महादेव के प्राचीन मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व मनाने को लेकर गहन चर्चा की गई। पूर्व विधायक लोकनाथ महतो , बीडीओ, सीओ, इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व मनाने की अपील की है। आगे सभी अधिकारियों ने मुख्य रूप से दो समितियां बड़कागांव-गुरुचट्टी एवं कार्डतरी-खैरातरी के ग्रुप के लोगों से आपसी मतभेद भूलाकर, शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व को मानाने की अपील की गई l विदित हो की शिवरात्रि मेले में कई बार बुढ़वा महादेव प्रांगण में दोनों समितियों के बीच मामला तनावपूर्ण हो जाता है और शांति कायम करने हेतु प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ता है, जिससे क्षेत्र में एक गलत संदेश जाता है l इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों को आपसी समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण और निर्विवाद पूजा करने हेतु सलाह दिया गया l ग्रामीणों को आसामाजिक तत्वों से दूर रहने के लिए कहा गया है। सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही गई है। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, सीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक, एसआई आशीष भगत, सुदेश कुमार, रामराज सिंह, एएसआई रामनिवास सिंह, दीपक लकड़ा, जिला परिषद सदस्य सुनीता देवी, उप प्रमुख वचनदेव कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजीत कुमार, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर ,भीखन महतो, सामाजिक कार्यकर्ता बिंदेश्वर उर्फ बिंदु दांगी, सनित महतो, असीम अरशद, विकाश कुमार महतो, प्रभारी मुखिया राजदेव महतो, रामसेवक सोनी, दामोदर प्रसाद मेहता, जयशंकर मेहता, कामेश्वर महतो, मेवालाल नाग, सीताराम राणा, डॉ अरविंद कुमार, सिरमा के सदर डॉ आवेश सिद्दीकी, सुरेंद्र कुमार, प्रभाकर कुमार निराला, शिव शंकर उर्फ शिबू मेहता के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।