महाशिवरात्रि पर है दूधेश्वरी धाम में दो दिवसीय भव्य आयोजन

Religious States

Eksandeshlive Desk

गुमला  : शहर से सटे सोसो मोड़ भलदम चट्टी स्थित मां दूधेश्वरी स्वयं शंभू धाम हिंदू आस्था का प्रतीक है, यहां लोग दूर दराज से आकर मन्नते मांगते हैं तथा उनकी मनोकामनाएं पूर्ण भी हो जाती है , यही कारण है कि हिंदुओं के हर त्योहारों में यहां भिड़ उमड़ती है l आज महाशिवरात्रि के दिन इस धाम में भव्य आयोजन रखा गया है और हजारों की संख्या में भिड़ होने की संभावना है l धाम के महाशिवरात्रि आयोजक समिति के राकेश कुमार सिंह एवं धरमु गोप ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 2024 की महाशिवरात्रि महोत्सव दो दिवसीय हैं l आज 08 मार्च शुक्रवार को प्रातः  8:00 बजे दूधेश्वरी धाम से खटवा नदी तक 501 भव्य कलश यात्रा है जहां वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद माताएं एवं बहनें कलश पर पवित्र जल भरकर धाम पहुंचेंगे पश्चात पूजन एवं जलाभिषेक होगा एवं पूर्वाह्न 11:00 बजे से चौबीस घंटे का हरे राम हरे कृष्ण अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ से पूरे वातावरण भक्तिमय रहेगा साथ ही भंडारा एवं प्रसाद वितरण चलेगा, संध्या 6:00 बजे से शिवनगर से दूधेश्वरी धाम तक शिव बारात व रोचक झांकी निकलेगी तथा शिव-पार्वती का विवाहोत्सव होगा l अगले 09 मार्च शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे अखंड हरिकीर्तन का समापन तथा पूजन, हवन , आरती – विसर्जन तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित है तथा कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र के महिलाओं-पुरुषों तथा बच्चे काफी उत्साहित हैं तथा तैयारी भी पूरी कर ली गई है l