Eksandeshlive desk
सरायकेला-खरसावाँ : सरायकेला-खरसावाँ पुलिस अधीक्षक, सराइकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार आज को परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक पूजा कुमारी के नेतृत्व में तथा महिला थाना प्रभारी SI कुमारी तिलोत्मा की उपस्थिति में कस्तूरबा गांधी विद्यालय, खरसावां में महिला अपराध सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत महिला अपराध संबंधित जानकारी, पॉक्सो एक्ट , महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति , डायल -112, साइबर फ्रॉड टोल फ्री no.1930 की जानकारी, महिलाओ के लिए बने कानूनी प्रावधानों और अधिकार के संबंध में महिलाओ तथा अन्य को जागरूक किया गया।