महिला एवं बच्चे को मधुमक्खी के झूंड ने हमला किया, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

गुमला: महिला और बच्चे को मधुमक्खी ने आक्रमण कर घायल किया एंबुलेंस को कॉल करने के बावजूद एंबुलेंस पहुंचा नहीं-सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनुपम किशोर को भी मामले की जानकारी दी गई थी छुट्टी का बात कह कर उन्होंने एंबुलेंस को कॉल करना उचित नहीं समझा

मिशन बदलाव के संदीप बड़ाईक  अपनी टीम के साथ दौर में निकले थे तभी उन्होंने देखा पालकोट नाथपुर की रहने वाली महिला जो वर्तमान समय में टोंनकोटोली में रहती है और तरी बाईपास के पास डेढ़ साल के बच्चे और महिला को मधुमक्खी ने आक्रमण कर दिया 20 मिनट तक बच्चे और महिला को मधुमक्खी काटते रहे संदीप बड़ाईक की जब इस मामले को  100 मीटर से देखा तो उन्होंने एंबुलेंस और 108 को कॉल किया लेकिन एंबुलेंस  समय पर पहुंचा नहीं,महिला की स्थिति गंभीर होते देखा संदीप बड़ाईक स्वतः संज्ञान लेते हुए बच्चे और महिला को सदर अस्पताल गुमला में एडमिट कराया  और सही समय पर पहुंचने के वजह से महिला का इलाज और बच्चे का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है समाचार लिखे जाने तक दोनों खतरे से बाहर हैं उसका पति मजदूर अभी मजदूरी के लिये कहीं गया हुआ था जिसके वजह से उसके परिवार वालों तक ये बातें नहीं पहुंच पाई है।संदीप बड़ाईक ने कहा कि ये नेक कार्य के लिये भगवान चुना था जिसके वजह से मैं डेढ़ साल के बच्चे और महिला को बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।