महिला इलाज कराने रांची ग‌ई थी,चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिया

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार: सदर थाना क्षेत्र की एक महिला अपना इलाज कराने के लिए रांची ग‌ई हुई थी। मौका देखकर चोरों ने उसके घर में हाथ साफ कर दिया है यह घटना मोंगर ग्राम का है बीती रात में  अज्ञात चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश कर के घर में रखा हुआ नगदी समेत जेवर आदि ले कर फरार हो गये। इस संबंध में पीड़‍ि‍ता प्रिया कुमारी , पति स्‍व चंचल प्रसाद ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये एक आवेदन दिया है।
दिये गये आवेदन में  बताया है कि वह पिछले 24 जुलाई से अपना इलाज कराने के लिये रांची ग‌ई  थी। इस दौरान घर में कोई नहीं था 29 जुलाई को अज्ञात चोर घर का मेन ग्रील को तोड़ कर घर  के अंदर घुस गये और घर में रखा हुआ बक्‍सा एवं आलमीरा में रखे एक लाख 48 हजार रूपया सहित पायल एक जोड़ा , कान का बाली एक जोड़ा , नोज रिंग 2 जोड़ा , सोने का  चैन ,  कान का टॉप व चांदी का सिक्‍का के अलावा उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि की चोरी कर लिया है चोरों ने तीन दरवाजों का ताले को तोड़ा है।
परिजनों ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी में दो चोरों को घर के बाहर में चहलकदमी करते हुये देखा जा सकता है।  चोरी की सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो सदल बल मौके पर पहुंचे और घटना का मुआयना किया उन्‍होनें शीघ्र ही इस चोरी का उद्भेदन कर देने और चोरों को पकड़ लेने का दावा किया है।