महिला का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

Crime

Eksandeshlive Desk

सरायकेला : सरायकेला थाना अंतर्गत चंद्रपुर मुख्य सड़क के पास स्थित पंचायत भवन के समीप शुक्रवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। महिला की उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे मामले की तह तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सूचना भेजी है और महिला की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सरायकेला थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। पुलिस ने किसी भी आपराधिक गतिविधि की संभावना से इंकार नहीं किया है और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।

Spread the love