महिला का सिम निकाल कर ठगी करने वाला किरायेदार गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: साइबर थाने की पुलिस ने महिला का सिम निकाल कर ठगी करने वाला किरायेदार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम अभिषेक कुमार है और वह स्थायी पता बिहार के बैशाली जिला के महुआ थाना के गांव सदापुर का रहने वाला है। वर्तमान में पुंदाग थाना के डूगडूगिया बस्ती दीपाटोली का रहने वाला है।
मंगलवार को ग्रामीण एसपी ने प्रेसवार्ता में बताया कि सोमवार को साईबर अपराध थाना में पुंदाग थाना क्षेत्र स्थित डूगडूगिया बस्ती, दीपाटोली निवासी
अनिमा तिग्गा पिता विलियम तिग्गा के द्वारा एक आवेदन दिया गया जिसमें उन्होंने बताया कि 2 जूलाई से 15 जूलाई2025 के बीच इनके पीएनबी युनियन बैंक आॅफ इंडिया, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया एवं पीएनबी क्रेडिट कार्ड से एक लाख अटठासी हजार पांच सौ सतर रूपये (1,88,570) रुपये की अवैध निकासी करने की मामला दर्ज कराया गया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुये साईबर डीएसपी श्रीनिवास के निर्देशन मे
पुनि राहुल कुमार मिश्रा के नेतृत्व मे छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम त्वरित कार्रवाई करते हुये तकनिकी साक्ष्य के आधार पर महिला केघर में किरायेदार के रूप में रहने वाला अभिषेक कुमार को बिहार से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि
महिला का मोबाईल से सिम निकालकर दुसरा सिम का प्रयोग कर खातों एवं क्रेडिट कार्ड से यूपीआई बना कर विभिन्न सीएसपी संचालकों के स्कैनर में पैसा डालकर ठगी करते है। साईबर थााने की पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चार मोबाइल फोन बरामद किया है।