सुनीता अग्रवाल
राँची: महिला काव्य मंच पूर्वी ज़िला इकाई राँची की अगस्त माह की ऑनलाइन गोष्ठी बुधवार को स्वतंत्रता दिवस विशेष गोष्ठी मंच के मार्गदर्शक नरेश नाज एवं नियति गुप्ता के दिशानिर्देशों के अनुसार की गई। सरस्वती वन्दना सोनल थेपडा ने प्रस्तुत की। सुनीता अग्रवाल ने मंत्रोच्चार किया। स्वागत संबोधन में मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष सारिका भूषण ने सभी सदस्यों की सक्रियता का उल्लेख करते हुए उन्हें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।मंच की वरिष्ठ सदस्य डॉ सुरिंदर कौर नीलम ने आशीर्वचनों में मंच के निरंतर आगे बढ़ने की शुभकामना दी। देशभक्ति के गीतों से मंच गुलजार हुआ। रचना पाठ करने वाली सदस्याओं में सारिका भूषण, रेणु झा, डॉ सुरिंदर कौर नीलम, सुनीता अग्रवाल, रेखा जैन, उर्मिला सिन्हा, सीमा सिन्हा, सुनीता श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, बिंदु प्रसाद, रेखा पांडेय, सोनल थेपड़ा, कल्याणी झा, आकांक्षा चौधरी, मोनिका प्रसाद, बिम्मी प्रसाद, गीता रानी के नाम प्रमुख हैं। गोष्ठी का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन रेणु झा ने किया।