महिला की गोली मारकर हत्या

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार: एक महिला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई है यह मामला सदर थाना क्षेत्र के परसही ग्राम का है। मृतक महिला के बारे में जेजेएमपी के कमांडर सत्येंद्र उरांव का पत्नी बताया जा रहा है। महिला की हत्या किसने और क्यों किया है? इसकी पुष्टि खबरजाने तक नहीं हो पाया था  पुलिस मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पूरे मामले का छानबीन कर रही है।
खेत में पड़ा हुआ मिला महिला का शव
दरअसल सुलेखा देवी का विवाह सदर थाना क्षेत्र के गौरीखाड़ रिचुघुटा में सत्येंद्र उरांव से हुआ था। वह लगभग एक माह पहले परसही गांव स्थित अपने मायके वैवाहिक समारोह में आई हुई थी। इसी दौरान में मंगलवार की सुबह घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक सुनसान खेत में सुलेखा देवी का शव बरामद हुआ था सुलेखा देवी के सीने में गोली मारा गया था।
हत्या से गांव में मचा हुआ हड़कंप
घटनास्थल से एक चटाई के साथ खाने पीने के कुछ वस्तुयें भी बरामद हुआ है मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जब महिला के शव को खेत में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दिया गया था सूचना मिलने के बाद में डीएसपी अरविंद कुमार के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
ससुराल आना नहीं चाह रही थी महिला
घटना के संबंध में महिला के ससुर तेतरा उरांव ने बताया कि लगभग एक माह पहले सुलेखा देवी एक वैवाहिक कार्यक्रम में अपने मायके गई हुई थी। उसके बच्चे साथ में नहीं गये थे उन्होंने बताया कि बच्चों ने सोमवार की रात में अपनी मां से मोबाइल पर बातचीत भी की और घर आने के लिये बोला लेकिन वह घर आने को तैयार नहीं हुई और कहा कि जब तक बच्चों का नामांकन दूसरे स्कूल में नहीं हो जाता, तब तक वापस घर नहीं लौटेगी।

वहीं ससुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह सुलेखा के भाई ने उन्हें फोन कर बताया कि सुलेखा की हत्या हो गया है उन्होंने बताया कि किसी को भी यह जानकारी नहीं हो पा रही है कि आखिर वह घर से बाहर कब निकली और खेत में कैसे पहुंची? महिला के ससुर ने बताया कि उनसे ना तो सुलेखा बात करती थी और ना ही उनका बेटा सत्येंद्र ही उनसे बातचीत करता था।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया था मामले की हर पहलू को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है। 

Spread the love