महिला की प्रसव के दौरान मौत, परिजनों ने किया हंगामा

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: दलादली ओपी क्षेत्र के अंतर्गत कटहल मोड स्थित रिंची अस्पताल में एक महिला की प्रसूता के दौरान मौत हो गई। महिला कि मौत की सूचना मिलते ही परिजनों ने रिंची अस्पताल मेंं काफी हंगामा किया। मृतिका के परिजनों के साथ आक्रोशित लोगों ने कटहल मोड़ को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना मिलते ही दलादली टीओपी पुलिस मौके उपर पहुुुंची, और आक्रोशित लोगों को सड़क जाम हटाने की अपील की। लेकिन आक्रोशित स्थानीय लोगों ने इलाज में लापारवाही बरतने वाले अस्पताल के डाक्टर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम होने की जानकारी मिलते ही डीएसपी सहित कई थाने की पुलिस मौके उपर पहुंची। आक्रोशित लोगों को समझ- बुझकर सड़क जाम को हटवाया गया।
जानकारी के अनुसार मृतिका महिला पूजा देवी ललगुटवा की रहने वाली थी। इसका इलाज रिंजी अस्पाल के डाक्टर की देखरेख चल रहा था। एक दिन पहले यानि गुरूवार को महिला को प्रसूव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डाक्टरों की टीम ने आपरेशन करने के बाद बच्चे का जन्म हुआ। वही महिला की अत्यधिक रक्त निकल जाने से मौत हो गई।