Kamesh Thakur
रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत के सुंदरवर्ती गांव आरहांगा में अफीम की खेती नहीं करने, महिला उत्पीड़न, डायन प्रथा, नशा मुक्ति तथा अन्य कई मुद्दों पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को आरहांगा पंचयात के बेलबेड्डा मुकरूमडीह, पियाकूली,एवं गाँव में मुखिया , ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर एवं ग्रामीणों के साथ बैठक किया गया। बैठक में अफीम- पोस्ता, गांजा इत्यादि मादक पदार्थो कि खेती नही करने, उससे होने वाले नुकसान एवं कानूनी करवाई के बारे, डायन प्रथा जैसे अंधविश्वास, बाल मजदूरी,बाल व्यापार, उग्रवादी तथा नक्सली संगठन में शामिल नहीं होने उनका समर्थन नहीं करने, साथ ही समाज से भटक कर उग्रवादी संगठन में शामिल हुए व्यक्तियों को मुख्य धारा में लौटने हेतु आह्वान किया।
पुलिस से मदद पाने हेतु डायल-100, 112 साइबर ठगी का शिकार होने पर 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज कराने कि जानकारी देते हुये जागरूकता अभियान चलाया गया। बैठक में पुलिस एवं जनता बीच आपसी विश्वास को मजबूत करने के लिये आमजन से सुझाव लिया गया।
वही 18 दिसम्बर को होने वाले जन जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी गइ।
इस मौके पर ओमप्रकाश अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बुंडू , हंसे उरांव पुलिस निरीक्षक तमाड़ अंचल एवं रोशन कुमार थाना प्रभारी तमाड़ उपस्थित थे।
……..