महिलाओं के बीच डाबर कंपनी ने पोषण सामग्रियों का किया वितरण

360° Ek Sandesh Live

टंडवा: स्वयंसेवी संस्था भारतीय उज्जवल विकास केंद्र ने डाबर कंपनी के सहयोग से सैकड़ो महिलाओं के बीच पोषण सामग्रियों का वितरण किया। यह वितरण संस्था के कार्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन कर किया गया। जहां सर्वप्रथम महिलाओं को पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जानकारी देकर जागरूक किया गया। जिसके उपरांत पोषण को बढ़ावा देने के लिए संतरा,सेव,अमरूद,ग्लूकोज,हल्दी कैप्सूल,बाथरूम क्लिनर सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया। बताया गया कि महिलाओं में स्वास्थ्य और पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें पोषित करने को लेकर यह वितरण किया गया है। इस मौके पर सचिन कुमार,मनान अंसारी,ललन साव,अंशू कुमारी,आनंद कुमार,द्रौपदी देवी सहित अन्य उपस्थित थे।

Spread the love