महिलाओं के मेंटल वेलनेस का ख्याल रखना जरूरी : मंत्री दीपिका पांंडेय सिंह

360° Ek Sandesh Live


sunil
एफएनएचडब्लू विषय के कार्यशाला में बोली
Ranchi भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय झारखंड स्टेट लाइवली हुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से रांची के होटल बीएनआर में दो दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का बुधवार को समापन हो गया। कार्यशाला के समापन समारोह को संबोधित करते हुए झारखंड की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि हेल्थ इज वेल्थ। हमने देखा है कि एक बीमारी की चपेट में आने से कैसे एक परिवार गरीबी के आगोश में आ जाता है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों के सहयोग के बिना कोई भी योजना पूरी नहीं हो सकती है। हम महिलाओं की हर तरह की हेल्थ की बात करते हैं, लेकिन अब समय आ गया है कि उनके मेंटल हेल्थ वेलनेस पर भी चर्चा हो और उसके लिए कार्य योजना बनाई जाए। कार्यक्रम के दौरान मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि हमारे राज्य की जेएसएलपीएस की दीदियां लगातार बेहतर कार्य कर रही हैं। राज्य सरकार भी राज्य की महिलाओं को सशक्त करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं। मंईयां सम्मान योजना के रूप में 2500 रुपये महिलाओं को देकर सरकार न सिर्फ उन्हें स्वावलंबी बना रही है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी पैदा कर रही है। सभी योजनाओं को धरातल पर उतरने में जेएसएलपीएस की दीदियां सहयोग कर रही हैं। मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राज्य में जोहार प्रोजेक्ट भी बेहतर काम कर रहा है और जोहार मिशन से दीदी करोड़पति बन रही हैं। दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को महिलाओं के मेंटल वैलनेस पर भी काम करने की जरूरत है और केंद्र सरकार से भी उम्मीद है कि वह सहयोग करेगी, ताकि ग्रामीण स्तर पर महिलाएं छोटी और बड़ी इंडस्ट्री चलाकर सशक्त हो सकें। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्रालय के पूर्व सचिव एनएन पांडेय ने कहा कि अगर 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा करना है तो महिलाओं के संगठन और स्वास्थ्य के साथ-साथ उनकी समृद्धि का भी ख्याल रखना होगा. उन्होंने कहा कि जो देश हम से आगे निकल गए हैं उन्होंने अपने नागरिकों का खास ख्याल रखा और विकास के लिए हमें सामाजिक और जेंडर समानता की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि कई रिसर्च बताते हैं कि पोषण बढ़ने से प्रोडक्टिविटी भी बढ़ जाती है। क्षेत्रीय कार्यशाला के दौरान होटल बीएनआर में ही बिहार, झारखंड, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब सहित 14 राज्यों से स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने अपने-अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई,जिसकी सराहना ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने की।