महिंद्रा ने 5 शानदार टेक्नोलॉजी इनोवेशन के साथ एक्सयूवी 7एक्सओ पेश की, शुरुआती कीमत 13.66 लाख रुपये

Business

Eksandeshlive Desk

रांची : देश की अग्रणी खेल उपयोगी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने सोमवार को अपनी नई प्रीमियम खेल उपयोगी वाहन एक्सयूवी 7एक्सओ को बाजार में उतारा। 13.66 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत वाली यह गाड़ी तकनीक, आराम और सुरक्षा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने का दावा करती है। यह मॉडल कंपनी की लोकप्रिय एक्सयूवी 700 की विरासत को आगे बढ़ाता है, जिसे अब तक 3 लाख से अधिक ग्राहक मिल चुके हैं। एक्सयूवी 7एक्सओ में पांच श्रेणी-प्रथम खूबियां दी गई हैं। यह दुनिया की पहली गाड़ी है, जिसमें डेविंची सस्पेंशन प्रणाली दी गई है।

इसके साथ ही यह भारत की पहली आंतरिक दहन इंजन आधारित गाड़ी है, जिसमें सभी मॉडलों में कोस्ट-टू-कोस्ट तीन स्क्रीन, सॉफ्टवेयर आधारित वाहन प्रणाली, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का संयुक्त अनुभव तथा गतिशील दृश्यांकन के साथ स्तर-2 उन्नत चालक सहायता प्रणाली उपलब्ध है। इस वाहन की बुकिंग 14 जनवरी 2026 से शुरू होगी। एएक्स7, एएक्स7टी और एएक्स7एल मॉडलों की डिलीवरी 14 जनवरी से, जबकि एएक्स, एएक्स3 और एएक्स5 मॉडलों की डिलीवरी अप्रैल 2026 से की जाएगी। इसकी कीमत 13.66 लाख रुपये से शुरू होकर शीर्ष मॉडल एएक्स7एल ऑल-व्हील ड्राइव डीज़ल के लिए 24.11 लाख रुपये तक जाती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन व्यवसाय अध्यक्ष आर. वेलुसामी ने कहा कि एक्सयूवी 7एक्सओ कंपनी की उस सोच को दर्शाती है, जिसमें अत्याधुनिक तकनीक को आम ग्राहकों तक पहुंचाना प्राथमिकता है।

Spread the love