Eksandeshlive Desk
धनबाद: महर्षि मेही सत्संग आश्रम शिवपुरी भूली में नव संकल्प मंच योग टीम के बच्चो को सम्मानित किया गया। विदित हो कि भूली नव संकल्प मंच योग की टीम विगत दिनों धनबाद के होटल रीत में संपन्न हुए जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में ओवरऑल चैंपियन होकर जमशेदपुर में पार्टिसिपेंट्स हुए थे फिर वहां ओवरऑल चैंपियन होकर गोवा के लिए क्वालीफाई किए हैं। इस खबर से प्रभावित होकर भारती सेवा सदन ट्रस्ट धनबाद ने योग टीम के बच्चो को सम्मानित करने का काम किए। एक समारोह के जरिए भारती सेवा सदन ट्रस्ट के प्रभारी सह वंचित मोर्चा बिहार अध्यक्ष रामाशीष चौहान ने बच्चो को प्रशस्ति पत्र, मेडल, कॉपी , कलम , माला पहनाकर सम्मानित किया। वही रामाशीष चौहान ने बच्चो के अभिवाहक को भी सम्मानित किया गया। रामाशीष चौहान ने कहा भूली के विकाश के लिए हमारी ट्रस्ट हमेशा अग्रसर रहेगी ,भूली के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। वही दूसरी ओर भूली थाना प्रभारी महेश चंद्र प्रसाद ने भी बच्चो को प्रशस्ति पत्र मेडल, कॉपी , कलम, माला पहनाकर सम्मानित किया। श्री प्रसाद ने कहा बच्चे में अगर जज्बा है तो राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर सकता है। भूली एक परिवार है मुझे सुख दुख में रहना मेरी कर्तव्य है। सम्मनित होने वाले योग टीम के बच्चो में रितिका प्रजापति, रोशनी कुमारी, नोबिता मोदी, सीढिका फिरदौस, स्वेता कुमारी चौहान, वेदिका आर्या, हिमांशु, नैतिक, रोहन राज, प्रांजल कुशवाहा, वेदांत, शिवांशु, सुमित मोदी, बंटी इत्यादि थे। इस मौके पर भारती सेवा सदन ट्रस्ट के महासचिव सुनील कुमार वर्मा, सचिव संजय प्रसाद, डालसा के धनबाद प्रखंड हेमराज चौहान, डालसा के झरिया प्रखंड डिपेंटी गुप्ता जी ने भी बच्चो को सम्मानित किया। वही नव संकल्प मंच के मुख्य संरक्षक निलुकांत सिन्हा ने भारती सेवा सदन ट्रस्ट को सम्मानित करने के लिए धन्यवाद दिया। मंच के संरक्षक राजू प्रसाद हरी ने कहा योग टीम के बच्चे कल के भविष्य है। भूली का मान सम्मान बढ़ाते हुए बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राणा दत्ता, संचालन मानस रंजन पाल तथा धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र कुमार ने किया। मंच की ओर से संरक्षक सरजू सिंह, राजदेव राम, उपाध्यक्ष गंगा बाल्मिकी, ब्रजेश सिंह, गुड्डू चौधरी, संगठन सचिव मनमोहन सिंह, मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, योग प्रभारी जितेंद्र सिंह, योग टीम प्रमुख प्रियंका कुमारी उपस्थित थी।