मिडिया प्रतिनिधि के साथ मीडिया सर्टिफिकेशन एवं माॅनिटरिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

लातेहार: उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी  सुरजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला जनसंपर्क कार्यालय में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित की गई।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त के द्वारा जानकारी देते हुये और बताया गया कि जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी-MCMC) गठित की गयी है। MCMC के माध्यम से प्रिंट , इलेक्ट्रॉनिक्स , सोशल मीडिया , केबल नेटवर्क एवं अन्य मामलों की गतिविधियों में निगरानी का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में सभी को विधानसभा निर्वाचन-2024 के दौरान जिला एमसीएमसी के दायित्वों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई तथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम , 1951 के तहत पुस्तिकाओं , पोस्टरों आदि के मुद्रण पर निर्बन्धन से सभी को अवगत कराया गया। आदर्श आचार संहिता का पालन किये बगैर उम्मीदवार अथवा राजनीतिक दल के प्रचार सामग्रियों का प्रसारण करते है या प्रिंटिंग करते है तो उनके विरूद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। एमसीएमसी कोषांग को सुचारू रूप से संचालन कर जिले में संचालित न्यूज चैनलों , अखबार में छपी खबरों और अन्य विज्ञापनों पर विशेष नजर रखने का कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में बताया गया कि जिला एम.सी.एम.सी. इलेक्ट्रॉनिक , प्रिंट एवं सोशल मीडिया की निगरानी करेगी और आयोग के निर्देशानुसार पेड न्यूज के प्रकरणों पर कार्यवाही और प्राप्त आवेदनों/विज्ञापनों का परीक्षण कर प्रकाशन/प्रसारण की अनुमति प्रदान करेगी। साथ ही समिति भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सोशल मीडिया पर प्रत्याशियों/राजनैतिक दलों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न प्रचार संबंधी पोस्ट का परीक्षण कर आदर्श आचरण संहिता के निर्देशों का उल्लंघन , शिकायत आदि की स्थिति में तत्संबंधी कार्यवाही करेगी। 
इस बैठक में निदेशक डीआरडीए  प्रभात रंजन चौधरी , सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी– सोशल मीडिया पदाधिकारी सुश्री सुधा राज , प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।