Eksandeshlive Desk
रांची : नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज़ स्ट्रेंजर थिंग्स में ‘इलेवन’ का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री मिली बॉबी ब्राउन को यास आइलैंड ने अपना नया ब्रांड एंबेसडर बनाया है। प्रमोशनल वीडियो में मिली को बायर्स के लिविंग रूम में दिखाया गया है, जहां दीवार की लाइट्स जलकर “यास” शब्द बनाती हैं।
इस मौके पर मीरल डेस्टिनेशन्स के सीईओ लियाम फाइंडले ने कहा कि मिली यास आइलैंड की कल्पनाशीलता, रोमांच और मनोरंजन की भावना का प्रतीक हैं। उन्होंने बताया कि यह साझेदारी दर्शकों को नए अनुभवों से जोड़ने का प्रयास है। वहीं यास आइलैंड ने इस मौके पर स्ट्रेंजर थिंग्स: द एक्सपीरियंस की भी शुरुआत की है, जहाँ दर्शक शो की दुनिया और किरदारों को करीब से महसूस कर सकते हैं।
