बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर मंत्री आलमगीर आलम का आया बयान, जानिए क्या कहा?

States

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के वायरल वीडियो पर मंत्री और कांग्रेस विधयाक दल के नेता आलमगीर आलम का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा.

झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि किसी वीडियो को लेकर हाई तौबा मचाने से पहले सत्यता की जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पार्टी स्तर से कोई फैसला लिया जा सकता है.

मंत्री ने कहा कि आज सोशल मीडिया के जमाने में तस्वीर किसी का और आवाज किसी का हो सकता है. मंत्री बन्ना गुप्ता खुद लिखित शिकायत देकर इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. जांच के बाद ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि जबतक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती कुछ कहना मुश्किल है.

सरकार की छवि खराब करने की बात पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आज सैकड़ों ऐसे लोग है और उनका अपना विचार और ख्याल है लेकिन इससे वीडियो वायरल करने वालों को कोई फायदा नहीं होगा. मंत्री ने कहा कि गलत को गलत और सही को सही हम तब कहेंगे जब इसकी जांच पूरी हो जाएगी और आगे का निर्णय ले पाएंगे.