मिथक तोड़ती सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियां

360° Education Ek Sandesh Live

NUTAN

लोहरदगा: लोहरदगा जिला के अन्तर्गत सेन्हा प्रखंड के एकमात्र राजकीय कृत +2 नंदलाल उच्च विद्यालय अरु,की 2024 में उत्तीर्ण छात्राएं वर्षों से चली आ रही मिथक को तोड़ दी हैं। बिजली उपकरण घरों की वायरिंग तथा मरम्मत संबंधित कामों में निपुण हो गए हैं , सरस्वती कुमारी, रेशमी उरांव और कुरेशा खातून यह वह छात्राएं हैं जो व्यावसायिक शिक्षा लेकर अपनी जीविका हेतु चलन से अलग हटकर यह पेशा अपना लिया है। 12वीं कक्षा के दौरान ही इन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर विषय लेकर पढ़ाई की और पढ़ाई के साथ-साथ एल्डी बल्ब रिपेयरिंग करते-करते यह सभी छात्राएं बिजली उपकरण तथा घरों के वायरिंग में भी दिलचस्पी लेने लगी है 12वीं उत्तीर्ण होते-होते सरस्वती, रेशमी और कुरेशा इन कामों में दक्ष हो गई तथा आज वे सभी अपनी जीविका कमा रही हैं। इनके साथ-साथ कामेश कुमार 12वीं पास करके बेंगलुरु में एफ्रो सर्वर कंपनी के मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत है। और रितेश कुमार लोहरदगा जिला में बिजली उपकरण मरम्मत के काम में लगकर अपने घर की आर्थिक स्थिति में योगदान दे रहा है। यह सभी छात्र-छात्राएं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर कोर्स विद्यालय स्तर पर पढ़ाई करके कर रहे हैं संबंधित विषय के व्यावसायिक शिक्षक विक्रम कुमार महतो का इन सभी कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान रहा है जो की +2 नंदलाल उच्च विद्यालय अरु सेंहा लोहरदगा में विगत दिसंबर 2021 से कार्यरत है। जिनके विषय और छात्र-छात्राओं के उत्थान में विशेष लगाव दर्शाता है तथा वे सदा बच्चों की सहायता के लिए आगे रहते हैं। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नैंसी सीमा लकड़ा के सहयोग से यह भी यह संभव हो पाया है और साथ ही विक्रम सर तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कामयाबी के पद पर आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है तथा हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया है इसके साथ विद्यालय के सभी बच्चों को विद्यालय तथा क्षेत्र के नाम रोशन करने की कामना की है।