मजदूर कि हत्या का आरोपी रांची से गिरफ्तार

Crime Ek Sandesh Live

SUNIL

साहेबगंज: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज जयंती ग्राम में हुए 11 सितंबर मध्यरात्रि राजकुमार यादव कि हत्या कांड मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए उद्भेदन किया है। इस कांड को अंजाम देने वाले की गिरफ्तारी करने मे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
मुफस्सिल थाना पुलिस ने हत्या मामले में शामिल आरोपी बिट्टू कुमार यादव उर्फ अहिला यादव उम्र (20) जयंती ग्राम महादेवगंज मुफ्फसिल थाना जिला साहिबगंज के रहने वाले आरोपी को रांची से गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की ने प्रेस ब्रीफिंग कर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि राजकुमार यादव कि हत्या करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बीते 11 सितंबर मध्य रात्रि को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जयंती ग्राम महादेवगंज निवासी राजकुमार यादव कि गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। जिसको लेकर एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गुप्त सूचना मिली कि राजकुमार यादव कि हत्या करने वाला अपराधी रांची में छुपकर रह रहा है। जिसे छापेमारी दल में शामिल पुलिस बल के जवान के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। साथ ही गिरफ्तार युवक बिट्टू कुमार यादव अहिला यादव के द्वारा ये भी पता चला कि एक देशी कट्टा उनके बथान में छिपाकर रखा गया है। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पूछताछ अभी जारी है। इस घटना से जयंती ग्राम महादेवगंज ग्रामीणों में जो दहशत का माहौल था। इस गिरफ्तारी से गांव वाले राहत कि सांस ली है। एसडीपीओ ने बताया कि ये हत्या जमीन से जुड़ा है। मामले में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
इस छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडे, सर्किल इंस्पेक्टर, नगर थाना प्रभारी अमित गुप्ता, विक्रम कुमार, दद्न कुमार, उमाकांत ओझा, केशव मालाकार, मनोज कुमार आजाद, वीरेंद्र कुमार यादव, अभ्यास कुमार, सुदर्शन महतो, सरजू मुर्मू सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Spread the love