Eksandeshlive Desk
पूर्वी सिंहभूम : मकर संक्रांति और टुसू पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में 14 और 15 जनवरी को भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक और ट्रैफिक डीएसपी की ओर से संयुक्त आदेश जारी किया गया है, ताकि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं और आम लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
जारी आदेश के अनुसार 14 और 15 जनवरी को सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र में बसों को छोड़कर सभी भारी वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। पर्व के अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों में मकर संक्रांति स्नान, टुसू शोभायात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेलों का आयोजन होता है, जिनमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं। ऐसे में भीड़भाड़ और संभावित जाम की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को आवश्यकता पड़ने पर संबंधित अनुमतियों के आधार पर छूट दी जा सकती है। साथ ही यातायात पुलिस को प्रमुख चौक-चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों, वाहन चालकों और आयोजकों से अपील की है कि वे जारी निर्देशों का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर प्रशासन का सहयोग करें, ताकि पर्व का आयोजन सुरक्षित और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
