मेला को लेकर मंदिर न्यास समिति व स्थानीय प्रशासन मुस्तैद
इटखोरी: मकर संक्रांति को लेकर प्रसिद्ध तीर्थस्थली भद्रकाली मंदिर में रविवार को मेला का आयोजन होगा। हालांकि मकर संक्रांति अब 14 जनवरी के जगह 15 जनवरी को मनाई जाती है। पर बीते 50 वर्षों से मेला का आयोजन 14 जनवरी को कोई होता आ रहा है । जिसे लेकर मंदिर न्यास समिति एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर तैयारी कर ली है। वहीं दूर दराज से मेला में दुकान लगाने वाले दुकानदार शनिवार को ही मंदिर परिसर पहुंचकर अपना स्थान सुरक्षित कर लिए हैं। आपको बतादे मकर संक्रांति के अवसर पर दूर दराज से पहुंचने वाले श्रद्धालु व स्थानीय लोग भी मकर संक्रांति के अवसर पर अहले सुबह माता की पूजा के पश्चात तिल दान कर चूड़ा गुड़ तिलकुट आदि का सेवन करते हैं। मेला के आयोजन होने से मंदिर परिसर समेत इटखोरी बाजार के दुकानदारों को अच्छी आमदनी होती है।