मल्लिकार्जुन खडग़े को I.N.D.I.A. गठबंधन में पीएम का चेहरा बनाने का प्रस्ताव, ममता बनर्जी ने सुझाया नाम

Politics

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली. विपक्षी दलों के मंच इंडिया की महत्वपूर्ण मीटिंग नई दिल्ली में चल रही है. विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में चल रही मीटिंग में मल्लिकार्जुन खडग़े को इंडिया गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने का प्रस्ताव लाया गया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का नाम लिया. हालांकि, मीटिंग में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े ने इनकार कर दिया है.

मल्लिकार्जुन खडग़े, कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और राज्यसभा में कांग्रेस के नेता. कर्नाटक के रहने वाले मल्लिकार्जुन खडग़े दलित चेहरा हैं. कर्नाटक चुनाव की जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.